Post Views 41
January 9, 2026
उदयपुर | बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी के फंक्शन उदयपुर में आज से शुरू हो गए हैं। नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को लेकसिटी के रैफल्स होटल में सात फेरे लेंगे। कृति सेनन, नूपुर और स्टेबिन अपने परिवार के साथ 7 जनवरी की शाम को होटल पहुंच गए थे। शादी के तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्में शामिल हैं। प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम के साथ सजावट की गई है। शादी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों के आने की संभावना है। टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेर्वाला पहले ही उदयपुर पहुंच चुके हैं। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य नामी सितारे भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे। होटल में कड़ी सुरक्षा और स्टाफ को फंक्शन की जानकारी सीक्रेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी इस शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे हैं। दोनों को एयरपोर्ट से साथ आते हुए देखा गया। होटल रैफल्स में इससे पहले कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी हैं, जिनमें भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की IAS परी बिश्नोई की शादियां शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved