Post Views 01
January 9, 2026
जयपुर। भारतीय सेना के 78 वें सेना दिवस 15 जनवरी पर होने वाली भव्य परेड की तैयारियों के तहत आज पहली फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस रिहर्सल में सेना दिवस पर अपनाए जाने वाले सभी सैन्य प्रोटोकॉल का बारीकी से अभ्यास किया गया। रिहर्सल के दौरान सेना प्रमुख, मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उन्हें निर्धारित समय पर मंच तक लाने, मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान और परेड की प्रत्येक गतिविधि का वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप अभ्यास किया गया। केवल व्यक्तियों के नाम बदले गए, जबकि वीआईपी प्रोटोकॉल, मूवमेंट, टाइमिंग और व्यवस्थाएं बिल्कुल वैसी ही रखी गईं, जैसी 15 जनवरी को मुख्य समारोह के दिन रहेंगी।
फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर महल रोड पर दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक यातायात डायवर्ट रखा गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात रहीं, ताकि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे। सेना दिवस परेड की तैयारियों के तहत 1 जनवरी से लगातार अभ्यास चल रहा है और फुल ड्रेस रिहर्सल को इन तैयारियों का अहम पड़ाव माना जा रहा है। इसी क्रम में 11 और 13 जनवरी को भी फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
सेना की परेड देखने के लिए आमजन में खासा उत्साह देखा गया। रिहर्सल देखने पहुंचीं अर्चना कर्णावत ने बताया कि पहली बार इतने करीब से सेना की परेड देखना उनके लिए गर्व और रोमांच का अनुभव है। वहीं उनकी बेटी काव्या ने कहा कि टैंक और मिसाइलों को नजदीक से देखना बेहद उत्साहजनक है, जिसे अब तक केवल टीवी पर ही देखा था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved