Post Views 01
January 9, 2026
NH-58 पर बस–स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत, दरवाजे तोड़कर निकाले गए घायल
नागौर।
नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। दिल्ली से जोधपुर जा रही एक बस और बाड़मेर से लाडनूं आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वह बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और CPR देकर जान बचाने की कोशिश की। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तुरंत नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शेष चार घायलों का उपचार जारी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस में फंसी स्कॉर्पियो को बाहर निकलवाया और यातायात सुचारु कराया। राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
पुलिस के अनुसार घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved