Post Views 121
January 1, 2026
उदयपुर में सोशल मीडिया पर कोर्ट में गोली चलाने की धमकी देकर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक वीडियो जारी कर खुलेआम कहा था कि अगर सरकार अनुमति नहीं देती तो भी वह अपना काम करेगा और कोर्ट में गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगा। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया। सूरजपोल थाना पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ बिच्छू को गिरफ्तार किया है। राहुल ने 18 दिसंबर को हुए आरव खोखर हत्याकांड के बाद यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो में उसने खुद को मृतक का रिश्तेदार बताते हुए आरोपियों की कोर्ट में हत्या करने की बात कही थी। उसने यह भी कहा था कि “अब गोली चलेगी तो चलेगी”, जिससे कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती मिली।
आपको बता दें कि गत 18 दिसंबर को आरव खोखर और हिमांशु स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शुरुआत में इसे सड़क हादसा बताया गया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने इस मामले में सोहेल उर्फ टेनी, मोहसीन और सोहेल को गिरफ्तार किया। मामले का मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ टेनी गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या, मारपीट और डकैती की योजना जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वीडियो और इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर राहुल उर्फ बिच्छू को उदियपोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बदले की भावना से यह वीडियो डाला था और उसका उद्देश्य लोगों को उकसाना था। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि राहुल के खिलाफ पहले से हत्या और डकैती के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों और जेल से जुड़े वीडियो भी साझा करता रहा है।
वीडियो वायरल करने वालों पर नजर रखी जा रही है और ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो समाज में डर और हिंसा को बढ़ावा दे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved