Post Views 81
December 31, 2025
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां ट्रैफिक में तैनात ASI राकेश मीणा का अपने ही मकान में अधजला शव मिला। हैरानी की बात यह रही कि वे 21 दिसंबर से ड्यूटी से गैरहाजिर थे और पत्नी के लगातार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया गया। पुलिस के अनुसार, ASI राकेश मीणा भीलिया फंदा में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। घटना के समय वे घर में अकेले थे। पत्नी और बच्चे पैतृक गांव कोटपूतली गए हुए थे। सोमवार रात पत्नी ने कई बार कॉल की—रिंग जाती रही, लेकिन जवाब नहीं मिला। सुबह फिर कॉल न उठने पर पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पड़ोसी को घर देखने भेजा। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी दौरान घर से धुएं की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य सन्न कर देने वाला था—बेड पूरी तरह जला हुआ था और उसी पर ASI का अधजला शव मिला।
थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि आग उसी कमरे में लगी, जहां ASI लेटे हुए थे। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि आग बेड से लगी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उदयपुर ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजना ने बताया कि ASI राकेश मीणा 21 दिसंबर से ड्यूटी से एब्सेंट थे। इससे पहले भी वे कई बार गैरहाजिर रह चुके थे और कम बातचीत करते थे। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घर के भीतर लगी आग, बाहर बजता फोन और भीतर छुपा सच—ASI की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved