Post Views 01
December 30, 2025
द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह साईं बाबा मंदिर परिसर में संपन्न
विवाह गठबंधन में बंधें 11 जोड़े,कन्या को 101 उपहारों के साथ दी गई एफडी,फेरे पर पर्यावरण का दिया संदेश
स्वामी हिरदाराम जी की प्रेरणा से साईं बाबा मंदिर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान श्री अमरपुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब एवं मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह अप्रवासी भारतीय सुरेश के लाल (जापान), महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी और अप्रवासी अमोलक खानचंदानी (यूएसए) व भामाषाहों के सहयोग से 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कन्यादान समारोह में इस बार 11 जोड़े विवाह गठबंधन में बंधें। वधुओं को 101 उपहारों स्वर्ण व रजत आभूषण, सुख-सुविधा के साधन, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री के साथ एफडी प्रदान की गई। पिछले वर्ष के समारोह में दस कन्याओं का सामूहिक विवाह किए जाने के बाद इस वर्ष दूसरी बार यह समारोह आयोजित किया गया जिसमें सिंधी समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में 151 समाजबंधु व 80 मातृशक्ति ने कन्यादान समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था संभाली। महंत स्वरूपदास, महंत हनुमान राम, संत ईसरदास, संत आतमदास, संत अर्जुनदास, स्वामी राम प्रकाश शास्त्री, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, ट्रस्टी सी.आर. किशन तुलसीदास माखीजानी के मार्गदर्शन में कन्यादान समारोह सम्पन्न हुआ ।
अजमेर अजय नगर स्थित श्री साई बाबा मंदिर परिसर में आयोजित द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में रविवार को 11 जोड़े सिंधी रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधे। बेंड-बाजा, शहनाई, दो बग्गियों और 11 घोड़ियों के साथ निकली बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में 151 समाजबंधु और 80 मातृशक्तियों ने व्यवस्थाएँ संभालीं।
समारोह के दौरान फेरों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। प्रत्येक कन्या को घर गृहस्थी के 101 उपहारों के साथ एफडी प्रदान की गई, जबकि आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से सिलाई मशीन और ब्यूटी-पार्लर से संबंधित सामग्री भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। आयोजन समिति के कंवल प्रकाश किशनानी और दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सहयोग, एकता और सरल विवाह परंपरा को बढ़ावा देते हैं।
समाज के प्रवासी भारतीयों द्वारा दिए गए सहयोग और स्थानीय सेवादारों व संत महात्माओं के आशीर्वाद के साथ यह आयोजन
साईं बाबा मंदिर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और नवदंपतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved