Post Views 01
December 30, 2025
साल 2025 बुधवार रात 12:00 बजे विदा हो जाएगा तो वही नया साल 2026 प्रवेश करेगा ।
इस दौरान अजमेर शहर के होटल रिसोर्ट और आसपास पुष्कर आदि में कई बड़े-बड़े आयोजन नए साल को लेकर होने वाले हैं। जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए न्यू ईयर पार्टियां होगी। ऐसे में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, नशे में लोग झगड़ा न करें, नशा करके गाड़ियां ड्राइव न करें, कोई दुर्घटना ना हो इन सब बातों को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
मंगलवार शाम इसे लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है तो वहीं 31 दिसंबर को शाम 6:00 से पूरे शहर भर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नाकाबंदी लगाई जा रही है ।
साथ ही मोबाइल वैन के जरिए भी हर संवेदनशील इलाके में नजर रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदिता राणा ने बताया कि लोगों से अपील है कि नए साल के वेलकम के लिए पार्टी करें लेकिन वहां कोई नई न्यूसेंस ना हो शराब सहित अन्य कोई नशा ना हो। सरकारी नियमों का पालन हो। संगीत का जो समय है उसको वहीं तक रखा जाए। अन्यथा पुलिस कानून संवत कार्रवाई करेगी। उन्होंने आयोजकों से भी अपील की है कि कहीं भी कोई नशा पार्टी या तेज आवाज में डीजे आदि ना बजाया जाए जितनी अनुमति है उसके हिसाब से ही पार्टी की जाए। इसके लिए पुलिस सभी जगह सर्च अभियान भी चला रही है और पाबंद भी कर रही है उन्होंने आम जन से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved