Post Views 51
December 30, 2025
नववर्ष 2026 के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए खाटूश्यामजी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े और अहम निर्णय लिए हैं। मंदिर प्रशासन ने घोषणा की है कि 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक खाटूश्यामजी मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। इस फैसले से लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब भक्त दिन ही नहीं बल्कि रात में भी बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नए साल में देशभर से श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में दर्शन हेतु कुल 14 लाइनें बनाई गई हैं। साथ ही, भीड़ नियंत्रण और समानता बनाए रखने के उद्देश्य से 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खाटूश्यामजी में 29 दिसंबर से पांच दिवसीय मेला भी आयोजित किया जा रहा है, जिसके चलते क्षेत्र में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में करीब 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और 250 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। रींगस से खाटूश्यामजी धाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए झंडे लेकर पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन मिल सकें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved