Post Views 61
December 30, 2025
उदयपुर के फलासिया कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू होते ही गांव की तस्वीर बदलने लगी है। राज्य सरकार के “रास्ता खोलो” अभियान के तहत ग्राम पंचायत ने पिछले करीब 15 दिनों से लगातार अभियान चलाकर सड़क और गलियों पर किए गए कब्जे हटाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने व्यवस्थित तरीके से अतिक्रमण हटाया गया है। पंचायत प्रशासन ने कस्बे की मुख्य सड़कों और गली-मोहल्लों में यातायात बाधित कर रहे स्थायी और अस्थायी निर्माणों को पहले चिह्नित किया। निवर्तमान उपसरपंच रमेश पटेल के नेतृत्व में, ग्राम सेवक दीपेश जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई चरणबद्ध ढंग से की गई। दुकानों और मकानों के आगे बढ़े हुए हिस्से, पक्के-कच्चे चबूतरे और सड़क किनारे बने ढांचों को हटवाया गया। पंचायत का कहना है कि कार्रवाई से पहले ग्रामीणों को समझाइश दी गई और सहमति बनाकर अतिक्रमण हटाया गया, ताकि किसी तरह का विवाद न हो। इसका असर साफ नजर आने लगा हैकृजहां सड़कें संकरी हो गई थीं, वहां अब चौड़ाई लौट आई है और पैदल से लेकर चारपहिया वाहनों की आवाजाही आसान हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से शिकायतें थीं, लेकिन इस बार पहले से नोटिस देकर और योजना बनाकर कार्रवाई की गई, इसलिए लोगों ने भी सहयोग किया। पंचायत ने तीन महीने पहले ही नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, जिसके चलते अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से कब्जे हटा दिए। उपसरपंच रमेश पटेल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ अस्थायी कार्रवाई नहीं है। भविष्य में बिना स्वीकृति किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत का मानना है कि यदि यह अनुशासन बना रहा, तो कस्बे की सड़कें, यातायात और सार्वजनिक सुविधाएं पहले से कहीं बेहतर होंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved