Post Views 51
December 27, 2025
हुंकार रैली में श्री सीमेंट कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
ब्यावर 27 दिसंबर 2025 भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ ने कल 26 दिसंबर कोभारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित हुंकार रैली में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
राजस्थान सीमेंट कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शंकरसिंह लगेत ने बताया कि इस हुंकार रैली में पूरे राजस्थान के सभी सीमेंट उद्योगों से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 30 से ज्यादा महासंगों से लगभग 1 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने हिस्सा लिया जिसमें आंगनबाड़ी, रोडवेज, विद्युत, बैंक, राज्य कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, प्रबोधक संघ कृषि असंगठित, सहित बी.एम.एस.में काम करने वाले 30 महासंगों ने हिस्सा लिया।
सीमेंट महासंघ की तरफ से मंच से संबोधित करते हुए शंकरसिंह लगेत, ने सरकार को चेताया कि सीमेंट उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए जल्द से जल्द वेज बोर्ड का गठन करें साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु को 58 से 60 किया जावे ऐसी ही 10 सूत्रीय सीमेंट की मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोप गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी महासंगों को अस्वस्थ किया कि आपकी जाइज मांगों पर विचार करके संबंधित विभागों को भेज कर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
श्री सीमेंट कर्मचारी संघ से अध्यक्ष दिलीप टांक, महामंत्री शंकरसिंह लगेत, दिलीप सेन, मनोहरसिंह, अजीतसिंह, नीरू काठात, मोहनसिंह, सोहनसिंह, भगवानसिंह, पप्पूसिंह, राजू भाटी, जितेंद्रसिंह, रोशन काठात, अशरफ काठात, सलीम काठात, सुरेंद्रसिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved