Post Views 121
December 23, 2025
उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस में सवार करीब 32 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। हादसे के बाद ठंड भरी रात में यात्रियों को हाइवे किनारे बैठकर परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। डूंगरपुर से वाया उदयपुर होकर सिरोही जा रही यह रोडवेज बस रात करीब 8 बजे गोगुंदा क्षेत्र के ओबरा कट पर अनियंत्रित हो गई। यात्रियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ने के बाद हाइवे किनारे लगे किलोमीटर संकेतक के पत्थर को तोड़ते हुए नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों ने चालक पर गंभीर आरोप लगाए। यात्रियों का कहना था कि चालक नशे में था, जिसकी शिकायत उन्होंने परिचालक से भी की। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यात्रियों में आक्रोश और डर दोनों बढ़ गए। बस सिरोही डिपो की थी और इसमें स्वरूपगंज, सिरोही, सांचोर सहित अन्य स्टेशनों के यात्री सवार थे। हादसे के बाद परिचालक लगातार नई बस आने का आश्वासन देता रहा, लेकिन यात्रियों को करीब दो घंटे तक सर्दी में हाइवे किनारे बैठकर इंतजार करना पड़ा। स्वरूपगंज की एक महिला यात्री ने बताया कि वे बेहद परेशान हो गई थीं और उनके परिजन बार-बार फोन कर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। इस दौरान कुछ यात्री दूसरे वाहनों से आगे के लिए निकल गए, जबकि बाकी यात्रियों को बाद में दूसरी रोडवेज बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हादसे ने एक बार फिर रोडवेज बसों की सुरक्षा और चालक की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved