Post Views 51
December 13, 2025
प्रदेश में भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपमुख्यमंत्री व अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर के जेएलएन सभागार में की प्रेस ब्रीफिंग, सांसद सहित विधायकों ने भी गिनाई उपलब्धियां
प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को अजमेर में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिसे एड्रेस करने के लिए जिले की प्रभारी एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर पहुंची।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में 296 परीक्षाएं आयोजित की गई लेकिन एक भी पेपर लीक का मामला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दो साल के आंकड़े ऑनलाइन अवेलेबल ही नहीं है। मैंने ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन मुझे नहीं मिला। वहीं राजस्थान में क्राइम का प्रतिशत भी कम हुआ। सरकार के दो साल पूर्ण होने के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेडिकल कॉलेज से विधानसभा क्षेत्र के विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दिया कुमारी ने सरकार के 2 साल पूरे होने पर भाजपा सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भजनलाल सरकार के आज दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इससे पहले कभी नहीं हुआ कि कोई सरकार जनता और मीडिया के सामने हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करती हो। हमारे काम और घोषणाएं दोनों धरातल पर है। सरकार ने जब भी घोषणा की उसे धरातल पर लाया भी गया है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान सरकार का बहुत बड़ा आयोजन था। इसमें 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए ओर 25% एमओयू धरातल पर भी उतर चुके हैं। यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। 2 साल में करीब 22 नई नीतियों को लॉन्च किया गया। बड़े स्तर पर प्रवासी राजस्थान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के दो साल का आंकड़ा ऑनलाइन चेक किया तो नहीं मिला, केवल 3 साल का आंकड़ा मिला। जिसमें कुल 60 हजार के करीब नौकरियों का जिक्र है। युवाओं को सरकारी नौकरी देना आसान नहीं होता है। लेकिन भाजपा सरकार ने 2 साल में 90 हजार नौकरियां देकर ऐसे करके दिखाया है।
दिया कुमारी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 19% क्राइम में गिरावट आई है। जिस मुद्दे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा, वह काम हमारी सरकार ने करके दिखाया। कांग्रेस सरकार के समय जो क्राइम का आंकड़ा क्या था सभी को मालूम है। राजस्थान में क्राइम परसेंटेज घटा है।उसमें बहुत बड़ा अचीवमेंट हमारी सरकार ने किया है। दिया कुमारी ने कहा कि पहली बार 50 सालों में आंगनबाड़ी कार्यालय की मरम्मत हो रही है। यह बहुत जरूरी और अच्छा काम है। कांग्रेस सरकार में 5 साल में जो सड़कें टूटी और सभी ने हालत देखी थी लेकिन भाजपा सरकार में इन सभी कामों को ठीक किया है।
दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड राजस्थान में हुआ है। यह बहुत जरूरी था क्योंकि पूर्व में राजस्थान में बड़े आयोजन नहीं होते थे। आईफा के जरिए बड़े आयोजनों के लिए वातावरण हमारी सरकार ने बना दिया है। आईफा के बाद कई फिल्म शूटिंग हो चुकी है। देवमाली गांव में भी जौली एलएलबीमूवी की शूटिंग की गई। इससे उस गांव की इकोनॉमी भी बढ़ेगी। सरकार का यही काम है कि जो भी घोषणाएं है वह धरातल पर उतरे और जनता तक उनका लाभ पहुंचे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा और विधायक अनीता भदेल सहित संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, महापौर ब्रजलता हाडा, देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापति,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित कई नेता,कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम का विशेष अभियान, अजमेर शहर के सभी सर्किल, चौराहों ओर स्मारकों की सफाई,हर सप्ताह एक घंटा सफ़ाई का लिया संकल्प
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved