Post Views 01
December 12, 2025
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन तोपदड़ा पानी की टंकी के पास 5 दिन पूर्व मिले शव की हुई शिनाख्त ,
मृतक होटल कर्मचारी के परिजनों ने मौत पर जताया संदेह, क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को दी शिकायत
अजमेर के क्लॉक टावर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पानी की टंकी के पास तोपदड़ा इलाके में 5 दिन पहले मिली अधेड़ की लाश की पहचान हो चुकी है। शुक्रवार को सीकर से पहुंचे परिवारजन ने शिनाख्त के दौरान मृतक के गले पर मिले निशान के बाद मौत को लेकर शंका जाहिर की है।जिसके बाद क्लॉक टावर थाने में शिकायत देकर मौत कैसे हुई इसकी जांच कराने की मांग की गई है।
बहरहाल क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आज मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्लॉक टावर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को आरपीएफ जवान ने थाने पर सूचना देकर बताया की रेलवे स्टेशन तोपदड़ा पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके
पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई ने बताया कि गुरुवार को युवक की पहचान सीकर निवासी 40 वर्षीय राकेश चौधरी के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह परिजन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने युवक के गले पर मिले निशान को लेकर हत्या का शक जाहिर किया है।
मृतक के रिश्तेदार संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर राकेश की बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद वह अजमेर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संजय अविवाहित है पिछले 3 साल से परिवार से अलग रह कर दूदू में एक होटल में तंदूर पर रोटियां बनाने का काम करता था। राकेश के गले पर निशान मिले हैं। संभवत उसे होटल के स्टाफ के द्वारा प्रताड़ित किया गया हो या मारपीट कर यहां डाल दिया हो जो भी हो पुलिस जांच कर सच्चाई का पता लगाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved