Post Views 41
December 12, 2025
ग्राम पंचायत बबायचा में वंचित समुदाय के साथ पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित
अजमेर, दिनांक 12 दिसंबर 2025 ग्राम पंचायत बबायचा राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा क्षेत्र के वंचित परिवारों की आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक तथा आर्थिक उथान के लिए निदेशक राकेश कुमार कौशिक के निर्देशन में संचालित रक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत बबायचा में बैठक आयोजित की गई । परियोजना समन्वयक अनिता चौहान ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बबायचा के सरपंच हरिकिशन गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच नटवर सिंह जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस से पूजा सोलेरा, पंचायत आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी, ग्राम साथिन कमला देवी, तथा कार्यकर्ता अलका देवी ने समुदाय को अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक का उद्देश्य वंचित समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ना ,साथ ही आजीविका को बढ़ाने के जागरूक किया गया तथा उनके प्रश्नों का समाधान करना रहा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था से कार्यक्रम समन्वयक अनिता चौहान, क्लस्टर कॉर्डिनेटर सोनू, तथा सामुदायिक कार्यकर्ता मुमताज और साहिना का विशेष सहयोग रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved