Post Views 01
December 12, 2025
जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्ष सहित कुल 17 पदों के लिए शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। सुबह से ही अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सभी 1550 अधिवक्ता सदस्य अपने-अपने मतदान अधिकार का उपयोग करने के लिए बार भवन में पहुंचे और लाइन में लगकर मतदान किया।
वर्तमान जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि 55 सदस्यीय चुनाव समिति की निगरानी में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। आज शाम तक मतदान के बाद शनिवार सुबह मतगणना शुरू होकर दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
बार एसोसिएशन के इन पदों के चुनाव को संगठन के भविष्य और अधिवक्ताओं की कार्यप्रणाली से जुड़ा महत्वपूर्ण चुनाव माना जा रहा है, इसलिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह और रुचि देखने को मिल रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved