Post Views 31
December 13, 2025
अजमेर के प्रतिष्ठित बिजनेसमेन को पिछले दिनों व्हाट्स एप कॉल और चैट के जरिये दो करोड़ की रंगदारी देने ओर नहीं देने पर सीने में गोली मारने के प्रकरण में आदर्श नगर थाना पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र खरवा,दीपक सिंह उर्फ़ दीपसा,राहुल और नरेन्द्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।सूत्रों के मुताबिक झारखण्ड जेल मे बंद लॉरेंस गैंग के सदस्य सुनील मीणा से इस घटना के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है।हालांकि पुलिस ने महज प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया है मीडिया ब्रीफिंग से परहेज किया गया है।गौरतलब है कि पिछले दिनों भगवती मशीनस के प्रोपराइटर यशवंत शर्मा को व्हाट्सएप और चेट के जरिए बदमाशों ने दो करोड रुपए फिरौती देने की और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा संबंधी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved