Post Views 61
December 13, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत 2 दिसंबर को हुई 23 लाख रुपए की लूट के छह आरोपी गिरफ्तार, सीओ नॉर्थ शिवम जोशी ने किया खुलासा, लोकेशन ट्रैक करते हुए गुजरात के मोरबी से पकड़ा
2 दिसंबर 2025 को क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत चौरासीवास में रहने वाले कमल पुत्र तीर्थ दास जब अपनी दुकान मंगल करके कैश लेकर घर लौट रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक कर उसकी गाड़ी से 23 लाख रुपए की लूट कर ली और फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदिता राणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद चारण के नेतृत्व में 20 सदस्य टीम का गठन किया गया। जिसने दिन-रात आ सूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर खास की ईत्तला पर गुजरात के मोरबी से बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। शनिवार शाम सीओ नॉर्थ शिवम जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने 23 लाख रुपए से भरा बैग लूटा था। इस प्रकरण में बदमाशों की तलाश की जा रही थी मोबाइल लोकेशन ट्रेस और आसूचनाओं के संकलन के साथ टीम ने कार्रवाई करते हुए गुजरात के मोरबी से मुख्य आरोपी सुरेंद्र चौधरी सहित कुल 6 बदमाश गिरफ्तार किए है ।जिनमें चार को बापर्दा रखा गया है जबकि दो को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
जबकि बापर्दा रखे गए चारों आरोपियों को दो दिन के पीसी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह सभी श्रीनगर थाना और अराई क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनके अन्य आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। मुख्य आरोपी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved