Post Views 41
December 13, 2025
एस.आर.आई. में यूनियन ने परचम लहराया, विजय जुलूस निकाला, ढोल, मालाओं और आतिशबाजी से जीत का जश्न मनाया
सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट (एस.आर.आई) की कार्यकारिणी के चुनाव में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन एवं ऑल इण्डिया एस.सी. एस.टी एम्पलॉईज एसोसिएशन के संयुक्त पैनल के चार में से तीन उम्मीदवारों ने विजय हासिल की। यूनियन के कार्यकारी जोनल अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं एस.सी. एस.टी. ऐसोसिएशन के सचिव विनोद चौहान, ने बताया कि संयुक्त मोर्चा ने सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट से अनैतिक गतिविधियों को बन्द करवाकर, रेल कर्मचारी व उनके परिजनों के लिए सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजन की गतिविधियों को शुरू करने का वादा किया था, जिसे रेल कर्मचारियों ने पक्ष में मतदान करके स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि इन्स्टीट्यूट की नई कार्यकारिणी, अपने घोषणा पत्र के वादों के अनुरूप कार्य करेगी।
यूनियन के सहायक महासचिव जगदीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं एसोसिएशन के सीताराम मीना, निरंजन वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों ने कैरिज कारखाना से विजय जुलूस निकाला जो जनरल स्टोर, सीनियर सैक्शन इंजीनियर (कार्य/दक्षिण), लोको कारखाना, सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। जुलूस में कर्मचारियों ने ढोल, मालाओं और आतिशबाजी से जीत का जश्न मनाया। विजय जुलूस में उपस्थिति कर्मचारियों को गजानन्द मावर, कमलेश शर्मा, विभोर मिश्रा, पुष्पेन्द्र चौधरी, रामजीलाल मीना, हंसराज मीना ने सम्बोधित करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व शनिवार को देर रात्रि 1.45 बजे सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट की कार्यकारिणी का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार मीना (909 मत), सचिव हेमन्त कुमार (972 मत), कोषाध्यक्ष पद पर शशिकान्त सैनी (1008 मत) एवं सहसचिव पद पर कुन्दनमल (980 मत) लेकर विजयी घोषित हुए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved