Post Views 21
December 12, 2025
उदयपुर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने का इंतजार अब लगभग खत्म माना जा रहा है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने संकेत दिए हैं कि इस रूट पर ट्रेन की घोषणा कभी भी हो सकती है। रेलवे पहले ही इस परियोजना पर काम शुरू कर चुका है, और सबसे पहले ट्रेन उदयपुर से असावरा के बीच दौड़ने की संभावना है। जोशी ने बताया कि उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन के विश्वस्तरीय पुनर्विकास कार्य पूरा होने से पहले ही वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की कोशिश की गई है और इस पर सकारात्मक संकेत मिल चुके हैं।
सांसद ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में रेलवे की पिट लाइन का काम तेजी से चल रहा है। जैसे ही यह कार्य पूरा होता है, उदयपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
सीपी जोशी ने यह भी खुलासा किया कि उदयपुर से अहमदाबाद होकर मुंबई तक सीधी ट्रेन शुरू करने की तैयारी भी अंतिम चरण में है। कुछ प्रमुख स्टेशनों पर काम पूरा होते ही इस मार्ग पर ट्रेन संचालन शुरू किया जा सकता है। रेलवे की इन योजनाओं ने इलाके में उत्सुकता बढ़ा दी है, और अब सबकी नजरें सिर्फ एक सवाल पर हैं- वंदे भारत की पहली सीटी आखिर कब बजेगी?
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved