Post Views 31
December 12, 2025
उदयपुर - जनजाति क्षेत्र की राजनीति में गर्माहट बढ़ाते हुए जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को उदयपुर जिले के देवला में आयोजित एकलव्य आवासीय विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री के तीखे बयान चर्चा का केंद्र बने।
खराड़ी ने बीएपी् को चेतावनी भरे लहजे में कहा- “बाप वालों को सिर पर मत चढ़ाओ।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी राम और हिंदू धर्म का विरोध करती है। इसी संदर्भ में उन्होंने बीएपी् के दो पूर्व विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद के नामों का उदाहरण देते हुए कहा- “इनके नाम ही राम से जुड़े हैं, फिर विरोध किस बात का?” इसके बाद उन्होंने एक सवाल ऐसा उछाला जिसने सभा का माहौल और गरमा दिया- उन्होंने कहा- “ये कहते हैं आदिवासी हिंदू नहीं हैं... तो आप ही बताओ, फिर आदिवासी कौन है?” उन्होंने लोगों से पुरखों की पूजा और मंदिर परंपरा का हवाला देते हुए बीएपी के बयान को गुमराह करने वाला बताया। कांग्रेस पर भी मंत्री ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी “झूठ में पीएचडी कर चुकी है और जनता को भड़काने में माहिर है।” कार्यक्रम में गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने बताया कि पिछले दो वर्षों में देवला क्षेत्र को 100 करोड़ रुपए से अधिक का बजट मिला है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं। निवर्तमान उप जिला प्रमुख व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि नया एकलव्य बालिका मॉडल विद्यालय क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा में बड़ा बदलाव लाएगा। साथ ही उन्होंने देवला पंचायत समिति के गठन को भी बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम में सुगना देवी खैर, राजाराम गरासिया, अणदाराम गरासिया सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved