Post Views 61
December 8, 2025
जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य सूचना आयोग में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति करते हुए सुनील शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शर्मा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, निर्धारित रहेगा।नियुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है, जिससे आरटीआई से जुड़े मामलों के निस्तारण में भी तेजी आने की उम्मीद है। राज्य सूचना आयुक्त के रूप में सुनील शर्मा की नियुक्ति को प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसूचना अधिकार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved