Post Views 131
December 6, 2025
उदयपुर के समीपवर्ती सलूंबर जिले के सेमारी इलाके में शुक्रवार देर रात दहशत फैलाने वाली दोहरी हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में बदमाश घर में घुसे और 65 वर्षीय गौरी तथा उसके 5 साल के दोहिते सुरेन्द्र की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। रात करीब 11 बजे अचानक चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े, लेकिन सामने ऐसा खौफनाक मंजर था कि कोई भी संभल नहीं पाया। दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। पेट और छाती पर कई वार किए गए थे, जबकि सिर पर भी गंभीर चोटें थीं। सबसे दिल दहला देने वाली बात ये है कि बदमाशों ने गौरी के पैरों को काटकर टुकड़ों में कर दिया, और पैरों में पहने चांदी के कड़े भी ले गए। सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले 2 से 3 बदमाश हो सकते हैं। बुजुर्ग महिला और बच्चा घर के हॉल में सो रहे थे, जबकि परिवार मजदूरी के बाद पास में चल रहे सत्संग में गया हुआ था। जांच के लिए शनिवार सुबह एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। एसपी राजेश यादव ने कहा कि मामले को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की गई है। घर के अंदर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। कड़े ले जाना सिर्फ झांसा है। दोनों की मौत सिर पर वार से हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved