Post Views 61
December 6, 2025
उदयपुर। अपनी ही शादी का कार्ड बाँटकर लौट रहा युवक। अचानक बेकाबू हुई कार। दूसरी लेन में घुसा वाहन और तेज रफ्तार ट्रेलर से जा टकराया। इन सबके बीच करणी सेना के मावली ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह सारंगदेवोत की जिंदगी कुछ ही सेकंड में खत्म हो गई। गुरुवार देर रात दरौली के पास फोरलेन हाईवे पर हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि कार आगे-पीछे से पूरी तरह पिचक गई। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठे उनके दोस्त लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। राहुल अपनी शादी का निमंत्रण भींडर स्थित रिश्तेदारों को देकर घर लौट रहे थे। परिवार 10 दिसंबर के बड़े आयोजन और 11 दिसंबर की बारात की तैयारी में जुटा था। लेकिन हाईवे पर अचानक कार बेकाबू हुई, डिवाइडर चढ़ी और रॉन्ग साइड घुसते ही ट्रेलर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। पल भर में घर की खुशियाँ मातम में बदल गईं। माता रूप कुंवर और पिता प्रेम सिंह बेसुध से हाल में रोते नजर आए। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि राहुल पिछले दो वर्ष से उदयपुर के मावली ब्लॉक अध्यक्ष थे और लगातार जनहित के मुद्दे उठाते थे। राहुल प्लास्टिक के खिलौनों का अपना स्टोर भी चलाते थे और समाज में काफी सक्रिय थे। परिवार, समाज और करणी सेना संगठन के लिए यह हादसा गहरा सदमा है। एक होनहार, खुशमिजाज और समाजसेवी युवक की जिंदगी शादी से कुछ दिन पहले ही खत्म हो गई... और पीछे छोड़ गया प्रश्न... कि आखिर यह तेज रफ्तार और बेकाबू सड़कें कब तक जिंदगी लीलती रहेंगी?
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved