Post Views 51
December 6, 2025
उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र के टाउन हॉल रिंग रोड पर गुरुवार रात एक बुजुर्ग महिला से पर्स लूट कर दो नकाबपोश बदमाश फिल्मी अंदाज़ में फरार हो गए। कुछ सेकेंड में हुई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें स्प्लेंडर बाइक पर आए दोनों युवक मौका पाकर महिला का पर्स झपटते दिख रहे हैं। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। महिला के पर्स में दो मोबाइल, करीब 3 हजार रुपए नकद और कई जरूरी डॉक्यूमेंट थे। बुजुर्ग महिला अपनी परिचित के साथ स्कूटी से टाउन हॉल रोड स्थित लिबर्टी एसोसिएट शोरूम पर खरीदारी करने आई थी। दोनों जैसे ही स्कूटी से उतरीं, बदमाश जो पहले से उनकी रेकी कर रहे थे, करीब 20 फीट पीछे बाइक रोककर मौके की ताक में बैठे थे। जैसे ही महिलाएं वाहन से नीचे उतरीं, बदमाशों ने बाइक स्टार्ट की और पलक झपकते ही महिला के कंधे से पर्स झपटकर फरार हो गए। महिला के चिल्लाने पर शोरूम कर्मचारी और आसपास के लोग दौड़कर बाहर आए और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार से सड़क में घुसकर आंखों से ओझल हो गए। इसी तरह की घटना पांच माह पहले पंचवटी चौराहे के पास भी हुई थी, जहां दो बदमाशों ने स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। तब भी भीड़ ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। सूरजपोल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और बाइक के नंबर ट्रेस करने में जुट गई है। शहर में दोबारा हुई इस लूटपाट ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved