Post Views 01
December 5, 2025
OBC सर्वे ड्यूटी एवं विभाग से अतिरिक्त अन्य कार्य को निरस्त करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
अजमेर जिले में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंप कर उन्हें आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कार्यों में संलग्न न करने की अपील की ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने बताया कि 4 दिसंबर तक चले एसआईआर के कार्य में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अतिरिक्त कार्य दिया गया लेकिन उसका कोई अतिरिक्त मानदेय नहीं मिला ।4 दिसंबर को एसआईआर के काम से मुक्त हुए ही थे कि अब ओबीसी सर्वे और जनगणना के कार्य में लगा दिया गया है जिससे उनका स्वयं का आंगनवाड़ी कार्य प्रभावित हो रहा है काफी बैकलॉग हो चुका है। आंगनबाड़ियों को दिए जाने वाले कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं ।साथ ही उन्हें अतिरिक्त कार्य का कोई अतिरिक्त मानदेय भुगतान भी नहीं किया जाता। इसलिए उनकी अपील है कि उन्हें इन कार्यों से मुक्त किया जाए ताकि वह आंगनवाड़ी में होने वाले कार्यों को पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ कर सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved