Post Views 61
December 4, 2025
उदयपुर। संभाग में बांसवाड़ा के कालिंजर कस्बे में गत 1 जुलाई को बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही सरकारी टीचर लीला ताबियार की दिनदहाड़े तलवार से हत्या करने वाले आरोपी महिपाल भगोरा को बांसवाड़ा पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी इंटेलिजेंस और लंबे समय तक की गई छापेमारी के बाद की, क्योंकि आरोपी हत्या के पांच महीने तक लगातार पुलिस को चकमा देता रहा था और अपने ठिकाने बदलता रहा। हैरान करने वाली बात यह है कि महिपाल ने प्राइवेट अकादमी से आर्मी जॉइन करने की ट्रेनिंग भी ले रखी थी, जिसकी वजह से वह बेहद शातिर साबित हुआ और 5 महीने तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस का कहना है कि महिपाल की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था और अब पुलिस की इस सफलता से न्याय की उम्मीद जगी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved