Post Views 01
December 3, 2025
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। अक्षय ने कहा—“राजस्थान बहुत ही सुंदर जगह है। मैं यहां एक परफॉर्मेंस के लिए आया हूं।” इस दौरान वे ऑल-ब्लैक कुर्ता–पायजामा में नजर आए।
हाल ही में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर सोलर एनर्जी के क्षेत्र में राज्य ने अभूतपूर्व काम किया है।
अक्षय ने जयपुर की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भी तारीफ की और कहा कि शहर में पिछले वर्षों में बड़ा बदलाव आया है।
चोमू पैलेस का किस्सा सुनाया
अक्षय ने राजस्थान से जुड़ा एक पुराना अनुभव भी साझा किया—
“मैंने अपने करियर में करीब दस फिल्में राजस्थान में शूट की हैं। एक बार चोमू पैलेस में शूटिंग के दौरान मैं रोज की तरह सुबह 4:30 बजे वर्कआउट करने बाहर निकला। बहुत ठंड थी। तभी एक चौकीदार ने मुझे देखा, अपनी रजाई उतारकर कहा—‘सर, ये ले लीजिए, आप हमारे मेहमान हो।’ राजस्थान की मेहमाननवाज़ी वाकई अद्भुत है। अगर किसी को hospitality सीखनी है, तो यहां से सीखे।”उन्होंने राज्य सरकार के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने के फैसलों की भी प्रशंसा की और कहा कि वे आगे भी राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग करते रहेंगे।
आगामी फिल्में
अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। इसमें तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिषु सेनगुप्ता, स्वर्गीय असरानी और वामीका गब्बी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 2 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।इसके अलावा वे सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसे प्रियदर्शन ही निर्देशित कर रहे हैं।राजस्थान में अक्षय कुमार की मौजूदगी से प्रशंसकों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved