Post Views 01
December 3, 2025
जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और महिला बाल विकासराज्य मंत्री मंजू बाघमार द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित की गई। दोनों मंत्रियों ने बताया कि भजनलाल सरकार जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
कार्यकर्ता सुनवाई के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज कुल 100 से अधिक प्रकरण सुनवाई में आए। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए सुनवाई व्यवस्था तय की गई है, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 9 से 11 बजे तक किसी भी नागरिक को मंत्रियों के निवास पर जनसुनवाई की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध है।
महिला बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई की नई व्यवस्था सरकार का अत्यंत सकारात्मक एवं जन–केन्द्रित कदम है। इससे कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में सरकार के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पारदर्शी कार्यशैली के कारण कार्यकर्ता पूरी आशा और विश्वास के साथ अपनी समस्याएँ लेकर आते हैं, और तत्काल समाधान भी पाते हैं।”
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर और महामंत्री डॉ. मिथिलेश गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अगली कार्यकर्ता सुनवाई 8 दिसंबर (सोमवार) को आयोजित होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कार्यकर्ताओं की समस्याएँ सुनेंगे। इनकी सहायता के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा और महामंत्री कैलाश मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि कार्यकर्ता अपनी समस्या मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी या प्रदेश पदाधिकारी की अनुशंसा के साथ ही पार्टी कार्यालय में प्रस्तुत करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved