Post Views 101
December 3, 2025
उदयपुर। जिला अदालत परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी संख्या में वकीलों ने अचानक कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों ने डीएसपी अशोक चंदेल की गाड़ी को रोककर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यह विरोध उस मामले को लेकर उठा जिसमें तीन दिन पहले नाई थाना क्षेत्र में एक वकील ने आरोप लगाया था कि पुलिस हेड कांस्टेबल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया। जैसे ही डीएसपी अशोक चंदेल कोर्ट पहुंचे, वकीलों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी।
स्थिति गंभीर होती देख डीएसपी ने उदयपुर एसपी योगेश गोयल को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद एसपी ने तुरंत संबंधित हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बावजूद वकील अपनी मांगों पर अड़े रहे और विरोध लंबे समय तक जारी रहा। बाद में अधिकारियों और सीनियर अधिवक्ताओं द्वारा समझाइश के बाद वकीलों ने डीएसपी की गाड़ी को बाहर जाने दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जोधपुर में भी वकील के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला सामने आया था, जिससे प्रदेशभर में वकीलों में पुलिस के खिलाफ गहरा असंतोष देखा जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved