Post Views 81
December 3, 2025
उदयपुर। देहात जिला कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने सोमवार को सूरजपोल स्थित आर.एम.वी. सभागार में पदभार ग्रहण किया। कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के बीच मीणा ने एकता और संगठन मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे कभी फोन बंद नहीं रखते और कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम के दौरान मीणा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर 25 लाख मतदाताओं- विशेषकर ग्रामीण और किसानों, के नाम काटना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों का एसआईआर कराने की अपील की। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि उदयपुर देहात से कांग्रेस के दोनों विधायक- खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार और मावली विधायक पुष्करलाल डांगी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ताराचंद मीणा भी कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए। इससे राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मीणा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा- “पार्टी में कितना ही बड़ा पद क्यों न हो, आपको पार्टी का आदेश मानना पड़ता है। मैं भी कई पदों पर रहा हूं, लेकिन आदेश सर्वाेपरि होता है।” उन्होंने माना कि राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई हर जगह होती है, लेकिन कांग्रेस हित में कोई समझौता नहीं होगा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, लालसिंह झाला, पीसीसी पदाधिकारी और कई पूर्व मंत्री/विधायक मौजूद रहे। चौधरी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने सभी की सहमति से रघुवीर मीणा को अध्यक्ष बनाया है और अब सबकी जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved