Post Views 41
December 1, 2025
उदयपुर। इलाज के दौरान मरीजों से जुड़ी रील बनाने वाले डॉक्टर डॉ. अशोक शर्मा के APO को लेकर बड़गांव सेटेलाइट हॉस्पिटल के बाहर ग्रामीणों का विरोध बढ़ गया। ग्रामीण APO आदेश निरस्त करने की मांग पर अड़े और भावुक होकर डॉक्टर से अपील करने लगे कि वह न जाएँ। डॉ. शर्मा ने स्थानीय नेताओं पर कड़ा निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा— “इसके पीछे सरकार को दोष मत दीजिए, उन्हें तो मिसगाइड किया जाता है। नेताओं के दरवाजे पर सुबह जाओ, नमस्ते करो। उन्हें इज्जत दो। नेता भेदभाव चाहते थे, मैं ऐसा नहीं करता। ये लोग उस एरिया के प्रभावशाली लोग हैं।” ग्रामीण APO आदेश पर डॉक्टर के सामने रोते भी दिखाई दिए। वहीं, बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल मौके पर पहुंचीं और जमीन पर बैठकर डॉक्टर से उनकी समस्या को सुना। डॉ. शर्मा को APO कर जयपुर स्थानांतरित किया गया है और आज उन्हें रिलीव किया जाना है। डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता उनके खिलाफ सड़क पर विरोध कर रहे हैं, जबकि वे गरीब और स्थानीय लोगों की मदद करते रहे हैं। डॉ. शर्मा इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं और उनके 3.10 लाख फॉलोअर्स हैं। स्थानीय बीजेपी नेताओं की शिकायत के बाद CMHO की ओर से APO की कार्रवाई को भी जोड़कर देखा जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved