Post Views 01
December 1, 2025
अंतर महाविद्यालय एथेलेटिक प्रतियोगिता का भवि शुभारंभ
कुलगुरु प्रो सुरेश अग्रवाल संभागीय आयुक्त, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने झंडा फहराकर किया शुभारंभ
खिलाड़ियों ने वंदे मातरम गीत गाया और स्वदेशी का संकल्प लिया
सोमवार को दयानंद महाविद्यालय के महात्मा आनंद स्वामी खेल मैदान पर अंतर महाविद्यालय एथेलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ प्रोफेसर मनोज बहरवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अजमेर रहे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल ने युवा खिलाड़ियों से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत को विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से ले जाने की जिम्मेदारी देश के युवा खिलाड़ियों पर ही है यही युवा खिलाड़ी भारत को विश्व स्तर पर अपनी पहचान दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए
संभागीय आयुक्त ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से आह्वान किया कि देश के युवा खिलाड़ी ही इस देश की असली ताकत है इस देश का युवा अपने नवाचारों के माध्यम से 2047 तक इस देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने की। एथलेटिक प्रतियोगिता का भविष्य शुभारंभ अतिथियों ने झंडा फहराकर किया। खिलाड़ी सुरभि पूनिया ने मार्शल के साथ अग्नि प्रज्वलित की। दिशा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। ऐसे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का प्रारंभ दव गण के साथ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने अतिथियों को साफा, स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने तिरंगे गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का आगाज किया। खेल मैदान पर आतिशबाजी के साथ भारत माता की जय के नारे खिलाड़ियों ने लगाये। उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों ने वंदे मातरम का गायन किया। खिलाड़ी शर्मिला ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों को स्वदेशी अपनाकर देश को समृद्ध बनाने का स्वदेशी संकल्प दिलाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि महाविद्यालय के सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। प्रतियोगिता का समापन 3 दिसंबर को महाविद्यालय के खेल मैदान पर ही होगा। जहां सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में अश्विनी शर्मा डॉ शाहीना शेरानी सोफिया कॉलेज अजमेर पर्यवेक्षक डॉ विष्णु परमार डॉ सृष्टि रहे ।खेल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि 38 वी अंतर महाविद्यालय एथलीट खेल प्रतियोगिता में 38 महाविद्यालय के पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें कुल 26 प्रतियोगिताएं होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved