For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113709632
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों और जनशिकायतों की विभागवार हुई विस्तृत समीक्षा |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा, आवारा श्वानों एवं अतिक्रमण पर की समीक्षा,प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान |  Ajmer Breaking News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का हुआ शुभारम्भ, योजना के साथ सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना और अन्य विकास कार्य- खर्रा |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष ने दी गीता जयंती की शुभकामनाएँ, निवास पर सभी प्रमुख मंदिरों के पुजारियों के साथ विशेष आयोजन, पुस्तक व शॉल भेंटकर किया सम्मान |  Ajmer Breaking News: विश्व एड्स दिवस पर जेएलएन अस्पताल के एआरटी एवं मेडिसन विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: विश्व एड्स दिवस पर  जेएलएन अस्पताल के एआरटी एवं मेडिसन विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: केकड़ी विधानसभा से आए ग्रामीणों ने गाँव को वापस ग्राम पंचायत में जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को  सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: 38 वी अंतर महाविद्यालय एथेलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स से पूर्व दरगाह के आसपास के बाजारों में किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, | 

अजमेर न्यूज़: श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का हुआ शुभारम्भ, योजना के साथ सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना और अन्य विकास कार्य- खर्रा

Post Views 01

December 1, 2025

अपने घर का सपना साकार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर- देवनानी, क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों के खुलेंगे नए द्वार- श्रीमती भदेल

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का हुआ शुभारम्भ

> योजना के साथ सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना और अन्य विकास कार्य- श्री खर्रा

> अपने घर का सपना साकार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर- श्री देवनानी

> क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों के खुलेंगे नए द्वार- श्रीमती भदेल


अजमेर, एक दिसम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का सोमवार को भव्य शुभारंभ किया गया। आवासीय योजना का विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा तथा अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा शुभारंभ किया गया। योजना की घोषणा के साथ ही प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई विस्तृत विवरणिका का विमोचन भी किया गया।

नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना के साथ सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना और अन्य विकास कार्य यह दर्शाते हैं कि अजमेर निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि योजना में भूखण्डों की आवसीय आरक्षित दर 14 हजार 700 रुपये प्रति वर्गमीटर है। आर्थिक रूप से कमजोर, ईडब्ल्यूएस एवं अल्प आय वर्ग के कुल 202 भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें 45 वर्गमीटर के 132 भूखंड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तथा 75 वर्गमीटर के 70 भूखंड निम्न आय वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित भूखण्ड की आवंटन की दर 7350 वर्ग मीटर तथा अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित भूखण्ड की आवंटन की दर 11760 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किए गए है।

उन्होंने कहा कि योजना में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान, वाटर बॉडी, खेल मैदान, ग्रीन जोन और आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं को इस प्रकार शामिल किया गया है कि यह नगर के लिए एक आदर्श और पूर्णतः सुनियोजित आवासीय क्षेत्र का रूप ले सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहे और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी प्रकार राज्य सरकार भी विभिन्न नगरों में योजनाबद्ध रूप से आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं का विकास कर रही है। इससे किफायती दरों पर भूखंड और आवास उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की सीमाओं के विस्तार से भविष्य में आवासीय योजनाओं के लिए अधिक भूमि उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमणों के कारण मुख्य मार्गों और आवासीय कॉलोनियों में उत्पन्न समस्याओं का समाधान आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्याप्त अतिक्रमणों का चिन्हीकरण कर उन्हें हटाया जाए। ऎसे अतिक्रमणों से यातायात बाधित होता है और जल निकासी मार्गों पर अतिक्रमण से बरसात में जलभराव की समस्या बढ़ती है। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविर में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए दिसंबर माह में फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएँगे। इससे नागरिकों को त्वरित राहत मिल सकेगी।

उन्होंने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था केवल तभी सफल होगी जब आमजन भी कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने बेटियों की उपलब्धियों का उल्लेख कर कहा कि देश की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में बेटियाँ परचम लहरा रही हैं और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का महत्व इसी से स्पष्ट होता है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान तभी सफल होगा जब लगाए गए पेड़ों की उचित देखरेख भी की जाएगी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले समय में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इस आवासीय योजना का शुभारंभ उन प्रयासों को एक नई दिशा देता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए यह योजना अपने घर का सपना साकार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर के लिए स्वीकृत योजनाएँ अब तेजी से धरातल पर उतर रही हैं। इससे अजमेर शहर आने वाले समय में प्रदेश में और अधिक उभर कर सामने आएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। अतिक्रमणों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा समयबद्ध बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से एक स्वच्छ, श्रेष्ठ और स्मार्ट अजमेर का निर्माण होगा।

अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन इस योजना का शुभारंभ क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पार्क, सीवरेज, सड़क, खेल मैदान जैसी मूलभूत सुविधाएँ व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध होंगी तथा इससे माखूपुरा क्षेत्र की संरचना और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि योजना में कुल 288 भूखंड हैं। इनमें से एक बड़ा हिस्सा कमजोर और अल्प आय वर्ग को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि योजना शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर स्थित होने से इसकी पहचान अलग होगी और यह क्षेत्र भविष्य में तेज गति से विकसित होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मुख्य सड़कों और आवासीय योजनाओं में अवैध अतिक्रमण पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें और डेयरी बूथ मुख्य मार्ग पर नहीं स्थापित किए जाएं।

अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के. ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लिए आवासीय योजना के आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएँगे। उन्होंने सूचित किया कि प्राधिकरण द्वारा हटूंडी तिराहा से नसीराबाद रोड तक 12.5 किमी लंबे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट स्थापना का कार्य 274 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है। इससे लगभग 20 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार, लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था मजबूत होगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रमेश सोनी, उपमहापौर श्री नीरज जैन, शहर जिला महामंत्री राजेश घाटे शहर, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह जादौन, काजल जेठवानी, आदर्श मंडल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, आर्य मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह जेदिया, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, दिलावर चौहान, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिंह शेखावत, सीमा गोस्वामी, रीना कुशवाहा, मधु भारद्वाज गोविंदराज, मोहन लालवानी, रोहित सोगरा, चेतन, भोपाल कांत, सागर झमनानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved