Post Views 01
December 1, 2025
विश्व एड्स दिवस पर जेएलएन अस्पताल के एआरटी एवं मेडिसन विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अनिल सामरिया सहित विभागाध्यक्ष चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह को संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल परिसर स्थित न्यू ब्लॉक से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना, रोकथाम के उपायों की जानकारी देना और समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था।
प्राचार्य डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सिंग छात्रों और स्वयंसेवकों ने हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर अस्पताल से रैली की शुरुआत की। प्रतिभागियों ने शहरवासियों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और एड्स से जुड़े मिथकों से बाहर निकलने की अपील की। विश्व एड्स दिवस स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि समय पर जांच और उपचार से एचआईवी नियंत्रित किया जा सकता है।एचआईवी छुआछूत से नहीं होता।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved