Post Views 01
December 1, 2025
केकड़ी विधानसभा से आए ग्रामीणों ने गाँव को वापस ग्राम पंचायत में जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से आए अजमेर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को केकड़ी की तहसील टांटोटी को फिर से गाँव उड़ेलिया में जोड़ने की मांग सहित आवश्यक सुविधाओं एवं विकास कार्यों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि परिसीमन के दौरान ग्राम केकड़ी की तहसील टांटोटी गांव उड़दिया को 12 किलोमीटर दूर कल्याणीपुरा में जोड़ दिया जिसे वापस से केबंदिया में जोड़ने की अपील की जा रही है क्योंकि हमारा गांव को 12 किलोमीटर दूर कल्याणी पुरा पंचायत में शामिल किए जाने से ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों के पास इतनी दूर जाने का कोई साधन भी नहीं है। जबकि के केबंदिया सिर्फ ढाई किलोमीटर दूर है जहां सभी ग्रामीण आ जा सकते हैं और अपने काम कर सकते हैं। हमने केकड़ी विधायक को भी ज्ञापन दिया है और आज कलेक्टर को दिया है जरूरत पड़ी तो सीएमओ को भी ज्ञापन देंगे। क्षेत्र में सड़क संपर्क, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग रखी कि प्रशासन शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर उनके गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और विकास कार्यों में तेजी आए।जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved