Post Views 21
November 25, 2025
उदयपुर। शहर में आरटीओ और यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को ऑटो और वैन ड्राइवर्स ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूली वाहनों पर अचानक शुरू की गई चेकिंग और भारी चालानों से नाराज़ ड्राइवरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 31 दिसंबर तक समय देने की मांग की। यूनियनों का कहना है कि बिना तैयारी कार्रवाई शुरू करने से बड़ी संख्या में वाहन सड़क से बाहर हो रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों की यात्रा प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन में इंडियन ऑटो रिक्शा चालक यूनियन, एकता ऑटो यूनियन, लेकसिटी ऑटो चालक यूनियन और बाल वाहिनी संघर्ष समिति के सदस्य शामिल हुए। ड्राइवर्स ने बताया कि वे पहले ही बढ़ते खर्च, ईंधन दर और स्कूलों से तय कम किराए के कारण आर्थिक दबाव में हैं। फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र और वाहन पर पीली पट्टी लगाने जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने में समय लगेगा, इसलिए चालान की कार्रवाई फिलहाल रोकी जाए। ड्राइवर्स ने कहा कि वर्षों से तय क्षमता के अनुसार ऑटो और वैन संचालित होते रहे हैं, इसके तहत ऑटो में 6 बच्चे, वैन में 10-12 बच्चे... इसके बावजूद इस बार कम बच्चों के बैठने पर भी चालान काटे जा रहे हैं, जबकि पहले कभी यह सख्ती नहीं हुई। यूनियनों ने कहा कि जब तक किराया तय नहीं होता और उपकरण लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक चालान की कार्रवाई स्थगित की जाए। साथ ही, अभिभावकों को भी तय किराया देने के लिए जागरूक करने की मांग की गई। यूनियनों ने सुझाव दिया कि वैन में प्रति बच्चा ₹2000 मासिक और ऑटो में प्रति बच्चा ₹1500 मासिक किराया तय किया जाए, और दूरी अधिक होने पर अतिरिक्त राशि ली जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved