Post Views 91
October 13, 2025
अजमेर जिला पुलिस अधिकारियों के साथ गृहमंत्री अमित शाह का संवाद, राजस्थान में कुल 29 पुलिस थानों में वीसी माध्यम से किया संवाद,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के चयनित पुलिस थानों से जुड़े ओर वर्ष 2023 में लागू नए कानूनों के लेकर संवाद किया। अजमेर का गंज थाना ओर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा। बीएनएस की धारा में चेन स्नेचर्स को सजा मिलने का यहां पहला मामला हुआ था। इस वजह से पुलिस मुख्यालय ने गंज थाने को गृहमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चुना।
वीसी के लिए गंज थाने में माकूल इंतजाम किए गए। इस दौरान आईजी राजेंद्र सिंह, एसपी वंदिता राणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ सहित पीड़ित परिवार के अलावा सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, जनप्रतिनिधि व व्यापारिक एसोसिएशंस को वीसी में शामिल किया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डायरेक्ट वीसी के माध्यम से प्रदेश भर के चयनित जिलों में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध कानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था को लेकर वन टू वन संवाद किया।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने चयनित 29 पुलिस थानों में से गंज थाना को चुना।
गंज थाना पुलिस द्वारा मात्र 72 दिनों में चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपियों को 3 साल की करवाई थी।गंज थाने के एएसआई राजेंद्र प्रसाद की रही थी कार्रवाई में अहम भूमिका।
गंज थाने के एएसआई ने500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार्रवाई करते हुए 4 घंटे में दो आरोपियों को दबोचा था ।
वरिष्ठ वकील सूर्यप्रकाश गांधी ने पीड़ित परिवार की ओर से अदालत में पैरवी की। अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन साल की सजा सुनाई।
इसी तरह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में जीआरपी के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखा और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए नए बीएनएस कानून की धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved