Post Views 61
October 13, 2025
अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास के नारे को बुलंद करने के लिए पुलिस ने अपराधियों की कराई पैदल परेड,
प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने के चार मुख्य आरोपियों को अदालत में पेश करने के पहले बाजार में घुमाया पैदल
अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत गत दिनों प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार 4 मुख्य आरोपियों कि सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश करने से पहले बाजार में पैदल मार्च निकाला। बता दें कि इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपियों सहित 9 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों ने जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी कारोबारी पर जानलेवा हमला किया था। थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया आरोपी गोविंदा, मांगीलाल, देवेंद्र और सनी को प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नानकांनी पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। चारों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था आज पुनः अदालत में पेश किया जाएगा इससे पूर्व चारों आरोपियों का बाजार में पैदल जुलूस निकाला गया। जिससे पुलिस का अपराधियों में डर और पब्लिक में विश्वास बना रहे। पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड गोविंद, मांगीलाल और जगदीश है। इन तीनों ने प्लानिंग कर प्रॉपर्टी कारोबारी को ठिकाने लगाने के लिए पैसे देकर बदमाशों को बुलाया था। घटना 30 सितम्बर को ज्ञान विहार कॉलोनी के नक्षत्र अपार्टमेंट के पास हुई थी। पत्नी इशिका ने रिपोर्ट देकर बताया था कि दोपहर सवा दो बजे जगदीश सिंह रावत का कॉल आया और जमीन का नाप-जोख करने के लिए नक्षत्र अपार्टमेंट के पास खेत में उनके पति मनोज नानकानी को बुलाया ।
मनोज नानकानी अपनी कार लेकर अकेले ही मौके पर पहुंचे जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें मरा समझ कर पास की झाड़ियां में फेंक कर चले गए ।इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं इलाज के दौरान उनका एक पैर भी काट दिया गया जबकि अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved