Post Views 71
October 12, 2025
दरगाह इलाके की होटल और रेस्टोरेंट में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे,
पुलिस ने मोबाइल चोर गुजरात निवासी शब्बीर को पकड़कर न्यायालय में किया पेश लिया रिमांड पर, चुराया गया मोबाइल बेचने की फिराक में था आरोपी
दरगाह थाना अंतर्गत दरगाह इलाके की होटल और रेस्टोरेंट में आने वाले जायरिनों के मोबाइल चोरी कर उन्हें ओने पौने दाम में बेचने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी चुराया गया मोबाइल दरगाह इलाके में ही किसी दुकान पर बेचने की फिराक में था इस दौरान मुखबिर से मिली इतल्ला पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गंज थाने के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया गंज थाना स्थित दिन के समय होटल के कमरे में जायरीन सो रहे थे,बदमाश ने मौका देखकर जायरीन का मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया और फरार हो गया।पीड़ित जायरीन ने गंज थाना पुलिस को शिकायत दी।मुखबिर की सूचना पर दरगाह बाजार में बदमाश मोबाइल बेचने की फ़िराक़ में घूम रहा था तभी आरोपी शब्बीर निवासी गुजरात को गिरफ्तार कर लिया आज उसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया है इस दौरान उससे पूछताछ में चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved