Post Views 51
October 11, 2025
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने अजमेर में गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के संबंध में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का किया अवलोकन, भाजपा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत
शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एकदिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा गुजराती स्कूल में आयोजित विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।
डिप्टी सीएम ने बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले तीन प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत अजमेर में आज विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय विकसित भारत 2047 का विजन रखा गया।
इस पखवाड़े में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं स्टूडेंट्स ने भाग लिया। अच्छे चित्र बनाकर यह साबित किया कि हमारी बालिकाएं कहीं पर भी कमजोर नहीं है। पुरस्कार मिलने वाले स्टूडेंट्स में तीनों छात्राएं हैं। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। डिप्टी सीएम ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में धरातल पर लाने का काम कर रहे हैं। इस एजुकेशन पॉलिसी में यही है कि शिक्षा के साथ-साथ स्किल्स में भी आगे बढ़े। ताकि कोई भी रोजगार के बिना नहीं रहे। निश्चित रूप से बेरोजगारी दूर होगी। स्किल के रूप से रोजगार लेने वाले नहीं रोजगार देने वाले विद्यार्थी बनेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, उपमहापौर नीरज जैन, रचित कच्छावा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved