Post Views 71
October 11, 2025
कंधा टकराने पर महिला रेजिडेंट द्वारा बुजुर्ग को पीटने की घटना पर डॉ. अनिल सामरिया, प्रिंसिपल ने इस के संबंध में जानकारी दी।
डॉ. अरविंद करे, अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी, जिसमें डॉ. राकेश पोरवाल अध्यक्ष, डॉ. कल्पना अग्रवाल और नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मीनाक्षी मसीह सदस्य थीं।
समिति ने घटना की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ महिला चिकित्सक और उनके सहकर्मियों के बयान लिए। जांच में पाया गया कि महिला चिकित्सक के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने गलत तरीके से छुआ, जिसके कारण महिला चिकित्सक ने आत्मरक्षा में हाथ उठाया और थप्पड़ मार दिया।
समिति ने पाया कि महिला चिकित्सक ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की और घटना के बाद व्यक्ति ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। समिति ने निष्कर्ष निकाला कि महिला चिकित्सक ने जानबूझकर हमला नहीं किया, बल्कि आत्मरक्षा में कार्रवाई की।इस संबंध में इंटर्न एसोसिएशन ने डॉ सामरिया को महिला चिकित्सक के सुरक्षा संबंधी ज्ञापन सौंपा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved