Post Views 11
October 11, 2025
ईमित्र सेंटर पर आकर ऑनलाइन पैसे निकलवाने वाले गिरोह का भंडा फोड़,
एक आरोपी को ईमित्र संचालक ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले, दूसरा भागने में रहा सफल पुलिस कर रही है मामले की जांच
वरूण सागर रोड चामुंडा चौराहा स्थित की अत्रे ई मित्र की दुकान पर शनिवार को ऑनलाइन पैसे निकलवा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ उस वक्त हो गया जब गिरोह के दो सदस्य हमेशा की तरह ईमित्र पर पहुंचे और पैसों की निकासी कराकर पैसे निकाल रहे थे कि तभी पिछले कई समय से पैसे निकालने के दौरान कई खाते फ्रीज होने पर दुकान संचालक को शक हुआ और उन्होंने उन्हें पकड़ लिया लेकिन इस दौरान एक आरोपी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरे को फ्रेंड्स कॉलोनी तक पीछा करके पकड़ लिया गया। जिसे बाद में पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डिफेंस कॉलोनी चामुंडा चौराहा फायसागर रोड स्थित अत्रे ईमित्र सेंटर के संचालक सुंदर सिंह अत्रे ने बताया कि
ई मित्र से पैसे निकलवाते थे और दूसरे अकाउंट में पैसे डाल करके और पैसे लेकर जाते थे। लेकिन यह अकाउंट यह उनके पास जो पेमेंट आता था यह हमारे को पता नहीं कहां से आता था। जब हमारे अकाउंट फ्रीज होने लगे जब हमको पता चला कि यह धोखाधड़ी का काम है। साइबर क्राइम के थ्रू इनकी रिपोर्ट हुई है। यह कभी 50,000 कभी 1 लाख रुपए निकालते अब 10 से 15 लाख से ऊपर का फ्रॉड कर चुके है आज हमारे को इसलिए पकड़ना पड़ा क्योंकि कुछ इनका पेमेंट बाकी था हमारे पर उस पैसे को लेने के लिए आए थे लेकिन दो जने आए थे जैसे इनको थोड़ा सा कुछ शक हुआ तो एक मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जबकि दूसरा जो अपने आप को वैशाली नगर का रहने वाला बता रहा है उसे हमने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved