Post Views 71
October 11, 2025
सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेकनें की घटना के सम्बन्ध में कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष सौरभ यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के मामले में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सौरभ ने बताया कि यह अत्यंत चौंकाने वाली और निंदनीय घटना है कि सर्वोच्च न्यायालय के प्रांगण में एक अधिवक्ता द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बी.आर.गवई पर जूता फेंकने जैसा शर्मनाक और जातिगत घृणा से प्रेरित कृत्य किया गया है। विशेष रूप से उल्लेखित करना चाहते कि हमारे मुख्य न्यायाधीश एक दलित समाज से आते हैं और उनकी नियुक्ति पर हमें गर्व है। ऐसे में इस तरह की घटना उनके पद और गरिमा के प्रति और भी अपमानजनक है।
भारत की स्वतंत्रता के 78 वर्ष बाद भी यदि देश के दलित समुदाय के मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय में भी सुरक्षित नहीं है, तो यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि देश के सबसे सुदूर क्षेत्र में रहने वाले एक सामान्य दलित पुरुष या महिला की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी? यह घटना समाज में व्याप्त गहरे जातिगत पूर्वाग्रह को उजागर करती है। इस घटना से न केवल न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि यह पूरे देश के लिए एक अपमानजनक क्षण भी है। हम मानते हैं कि न्यायपालिका के प्रति इस तरह की अनादरपूर्ण व्यवाहर अस्वीकार्य है। और इसके लिए कठोरतम कार्यवाही आवश्यक है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved