Post Views 61
October 11, 2025
मांगलियावास थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो जाने पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंप कर मामले में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने और अधिवक्ता टीना और उसकी अमृत बहन नैना को न्याय दिलाने की मांग की है अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी ग्रामीण से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया अमृत का नैना की अधिवक्ता बहन टीना ने बताया कि सुबह करीब 10:17 पर नैना पत्नी जय सिंह रावत ने अपनी बहन टीना को फोन पर बताया कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं और उसे कुछ खाने में दे दिया है जिससे उसकी हालत खराब हो रही है। टीना ने 108 एंबुलेंस सहित 100 नंबर पर पूरे मामले की जानकारी दी। कुछ ही समय बाद नैना को अजमेर जेएलएन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे दोपहर करीब 12:45 बजे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत की सूचना चिकित्सकों ने मांगलियावास पुलिस को दिए जाने पर मांगलियावास पुलिस ने पहुंच कर शव का
पोस्टमार्टम करवाने की कार्यवाही आरंभ की। मृतका की बहन टीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन को पिछले कई वर्षों से ससुराल पक्ष द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसका नसीराबाद न्यायालय में भी प्रकरण दर्ज है और कई बार मांगलियावास पुलिस को भी सूचना दी गई थी। अपने रिपोर्ट में बताया कि गत दोनों मांगलियावास पुलिस एएसआई हुकम सिंह ने भी मामले की जांच करने नाहरपुरा पहुंचकर उसकी बहन और उसके भांजे को ही फटकार लगाई थी। टीना ने मृतका का नैना के पति, जेठानी, जेठ सहित अन्य पर अपनी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक के पति जय सिंह, जेठ राम सिंह, जेठानी नौरती, जेठूता बने सिंह और उदय सिंह के खिलाफ विवाहिता को विषाक्त पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है।
टीना ने बताया कि उसकी बहन की पूर्व में भी ससुराल पक्ष द्वारा हत्या किए जाने का प्रयास किया गया था। इसकी शिकायत भी मांगलियावास पुलिस को की गई थी। नैना की सास की मृत्यु के बाद नैना को ससुराल भिजवाया गया था लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा नैना और उसके बच्चे को प्रताड़ित किया जा रहा था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved