Post Views 71
October 11, 2025
पैलिएटिव मेडिसिन विभाग, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा विश्व हॉस्पिस और पैलिएटिव केयर दिवस 2025 के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को ओपीडी पोर्च(नेत्र विभाग के पास )
किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथी डॉ. अनिल समारिया (प्राचार्य एवं नियंत्रक) सहित विभाग के चिकित्सक, रेजिडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के पेन एवं पैलिएटिव केयर विभाग द्वारा आज “विश्व हॉस्पिस एवं पैलिएटिव केयर दिवस 2025” का आयोजन किया गया । इस वर्ष के आयोजन की थीम “ प्रतिज्ञा पूरी करना: पैलिएटिव केयर तक सार्वभौमिक पहुँच “ रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया एवं अधीक्षक डॉ अरविंद खरे ने दीप प्रज्वलित कर की ।
तत्पश्चात पेन एवं पैलिएटिव केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक गर्ग ने इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पैलिएटिव केयर में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मरीज एवं उनके परिजनों की समग्र देखभाल कर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जाता है । प्रत्येक वर्ष लगभग आठ करोड़ लोगों को पैलिएटिव केयर की ज़रूरत होती है परंतु चार प्रतिशत को ही इसका लाभ मिल पाता है l इस कारण मरीज को अत्यधिक वेदना का सामना करना पड़ता है l जबकि गरिमापूर्ण जीवन एवं मृत्यु को मानवाधिकार माना गया है l सार्वभौमिक पहुँच के अनुसार सभी मरीज चाहे वह किसी भी सामाजिक, आर्थिक, अथवा वर्ग के हों, कहीं भी निवास करते हों, सभी तक पैलिएटिव केयर की पहुँच होनी चाहिये तथा यह उनका मानवाधिकार भी है l और यह करना हम सभी चिकित्सा कर्मी, सामाजिक संस्थाओं, नीति निर्माताओं की ज़िम्मेदारी है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने कठिन दिनों में बेहतर दिन जोड़ सकें। कार्यक्रम के दौरान थीम आधारित पोस्टर एवं जन सूचना पत्रक का विमोचन किया गया l
सहायक आचार्य डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि ज ला ने के पेन एवं पैलिएटिव विभाग में लाइलाज बीमारी जैसे कैंसर, साँस, हृदय, किडनी आदि से ग्रसित मरीजों की समग्र देखभाल की जाती है तथा होम केयर की सुविधा भी उपलब्ध है एवं पी जी के दो बैच अध्ययनरत हैं अर्थात् विभाग पैलिएटिव केयर की सार्वभौमिक पहुँच के विषय में देश में अग्रणी है l साथ ही विभाग में समस्त प्रकार के दर्द निवारण की सुविधा जैसे यू एस जी, सी आर्म, पी आर पी, प्रोलोथेरेपी, नर्व ब्लॉक कमरा संख्या 33 सी में उपलब्ध है l
कार्यक्रम में डॉ श्याम भूतड़ा, डॉ हेमेश्वर, डॉ जी सी मीणा, डॉ वीणा माथुर, डॉ एम पी शर्मा, डॉ राकेश पोरवाल, डॉ शिव बुनकर, डॉ संजीव माहेश्वरी, डॉ मैना सिंह, श्रीमती मीनाक्षी सहित वरिष्ठ चिकित्सक, रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफ़िसर, फार्मासिस्ट, छात्र व परिजनों ने भाग लिया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved