Post Views 91
October 12, 2025
भोले भाले लोगों को लोभ प्रलोभन देकर बैंक खातों की उनसे खरीद फरोख्त कर साईबर अपराध में उनके खातों को उपयोग में लेने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार
श्रीमति वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा बताया कि दिनांक 10.10. 2025 को चौकी बस स्टैण्ड, पुलिस थाना सिविल लाईन्स अजमेर के प्रभारी सुवालाल द्वारा संदिग्ध तीन व्यक्तियों रितिक चौहान , तरूण चिंटा ओर सुनिल आचरा से उनके कब्जे में मिले विभिन्न बैंकों के खातो की पास बुक, एटीएम तथा सिम कार्ड के संबंध में पूछताछ की गयी तो सामने आया कि उक्त संदिग्धों द्वारा भोले भाले व्यक्तियों से विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाकर एवं उनके नाम से सिम कार्ड जारी करवाकर खातेधारकों एवं सिम धारकों को कमीशन एवं प्रलोभन देकर उनसे खाते एवं सिम प्राप्त की जाती है। उसके उपरांत उक्त खाते एवं सिम साईबर अपराधों में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को उच्च दामों पर दे दी जाती है। जिनके द्वारा साईबर अपराधों के माध्यम से आम जनता के द्वारा मेहनत से गाढी कमाई गई राशि को प्रलोभन देकर ठगी एवं धोखाधडी की जाती है। आदि पर प्रकरण संख्या 292/2025 धारा 316(2), 318(4), 61(2) बीएनएस 2023 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
राजस्थान पुलिस टीम का गठनः- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस साईबर काईम जयपुर के निर्देशन में साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में हिमांशु जांगिड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय, अजमेर के निर्देशन में रूद्र प्रकाश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर के सुपरविजन में निम्नलिखित पुलिस टीम गठित की गयी। 1. शम्भू सिंह पुनि./ थानाधिकारी पुलिस थाना सिविल लाईन्स जिला अजमेर 2. सुवालाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सिविल लाईन्स जिला अजमेर (विशेष योगदान) 3. विरेन्द्र कानि. 1276 पुलिस थाना सिविल लाईन्स अजमेर 4. श्री समित सहारण कानि. 499 पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर (विशेष योगदान) 5. श्री अभय सिंह कानि. 2848 पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर (विशेष योगदान) 6. श्री अजय कानि. 3164 पुलिस थाना सिविल लाईन
अजमेर घटना का खुलासाः- थाना ईलाका एवं शहर अजमेर में दिन प्रतिदिन साईबर अपराधों में हो रही बढोतरी को ध्यान में रखते हुए साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु थाना हाजा पर विशेष टीम को गठन कर साईबर अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर निगरानी हेतु टीम को निर्देशित किया गया। दिनांक 09.10.2025 को ईलाका थाना में गश्त के दौरान जरिये मुखबीर ईतलानुसार 01 रितिक चौहान 02 तरूण चिंटा 03 सुनिल आचरा को डिटेन किया गया जिनके कब्जे से अन्य व्यक्तियों की चार बैंक पास बुक, 04 एटीएम कार्ड व 04 सिम कार्ड एवं तीन मोबाईल फोन जब्त किये गये। उक्त आरोपीगणों को प्रकरण में गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय से 05 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपीगणों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपीयों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
अभियुक्तगणों का विवरण :- 1. श्री रितिक चौहान पुत्र श्री रामभारत चौहान जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी गणेश नगर चौक, आदर्श नगर, पुलिस थाना आदर्श नगर अजमेर । 2. श्री तरूण चिंटा पुत्र श्री कमलेन्द्र प्रताप चिंटा उम्र 22 साल जाति नाथ/योगी निवासी 03 नम्बर रेल्वे फाटक के पास, विज्ञान नगर आदर्शनगर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर 3. सुनिल आचरा पुत्र श्री रामेश्वरलाल आचरा उम्र 21 साल जाति जाट निवासी ग्राम झुंझारपुरा पोस्ट भादवा तहसील परबतसर, थाना बडु जिला डिडवाना-कुचामन । शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved