Post Views 31
October 12, 2025
12 अक्टूबर 2025 रविवार सुबह 9 बजे वार्ड नं. 25 में एडवोकेट मनीष हजारी के पास वाली गली से डा. लौंगानी के पास वाली गली के अन्दर सडक व ए.के. मेडिकल से धोबी के मकान तक सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया दक्षिण विधायक अनीता भदेल के द्वारा किया गया।
20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रीय नागरिकों को परेशानियों से निजात मिलेगी हालांकि पूर्व में क्षेत्रीय विधायकों से इन सड़कों का निर्माण कराया गया था लेकिन सड़के काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी ले आज फिर से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है दिवाली के बाद इन सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
ए.के. मेडिकल के सामने, केशव गली, अजयनगर चौराहा, अजमेर में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान क्षेत्रीय पार्षद, स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
विधि विधान से शीला पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। भदेल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य जारी रहेंगे नए वित्तीय वर्ष में नए कार्य भी स्वीकृत कराए जाएंगे।
इसी तरह शाम 5 बजे, 1करोड 16 लाख रुपए की लागत से रामगंज मुख्य सडक गुरुद्वारा से डीएवी कॉलेज तक दोनो तरफ नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर रामगंज अजमेर पर आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान स्थानीय पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी का स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved