Post Views 31
October 13, 2025
17 अक्टूबर शुक्रवार रात ज्ञान विहार गेट के बाहर बीके कॉल नगर अजमेर में इंतजार सांवरे का नामक भजन संध्या का होगा आयोजन,
सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा, अजमेर के जॉन अजमेरी और दिल्ली की मनोज रिया एंड पार्टी अपने मनमोहक भजन और नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से रिझाएंगे सांवरे को
17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को ज्ञान विहार गेट के बाहर बीके कॉल अजमेर में श्री सांवरिया सेठ युवा समिति के द्वारा इंतजार सांवरे का नामक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सांवरिया सेठ युवा समिति के रजत खत्री, दिनेश
पमनानी, मनीष खंडेलवाल, संजय दसलानिया, उदय प्रताप सहित अन्य सदस्यों और सेवादारों ने बताया कि इस विशाल भजन संध्या में श्री सांवरिया सेठ धाम मंडपिया के मुख्य पुजारी श्री विशाल जी महाराज मौजूद रहेंगे तो वहीं सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा अपनी भजनों की सरिता से सांवरे की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके अलावा अजमेर के जॉन अजमेरी और दिल्ली की मनोज रिया एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा बाहुबली हनुमान, कृष्ण राधा, राम सीता,शिव पार्वती सहित विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक सजीव झांकिया का चित्रण आकर्षण का केंद्र रहेगा। रात 8:00 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होगी और सांवरे की इच्छा तक जारी रहेगी। इस भजन संध्या का आयोजन कराने वाले श्याम और करने वाले श्याम खुद है इसलिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। भजन संध्या के दौरान महिला और पुरुष भक्तगणों के लिए पृथक पृथक बैठने की व्यवस्था की गई है। भजन संध्या में सांवरिया सेठ और खाटू श्याम बाबा का विशाल और आकर्षक दरबार भी सजाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved