Post Views 01
October 2, 2025
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सहकार सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र में ऐसे कई रावण हैं, जिन्हें खत्म करना जरूरी है। उन्होंने दशहरे के अवसर का संदर्भ लेते हुए कहा कि जैसे आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, वैसे ही सहकारिता में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर एक स्वच्छ और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करनी होगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। राज्य की सहकारी संस्थाओं को राजनीतिक लाभ के लिए कमजोर किया गया। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सहकारिता के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को मजबूत किया जाए और भ्रष्टाचार के रावणों को जड़ से समाप्त किया जाए।
माइक की तकनीकी खराबी से नाराजगी
अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने माइक की तकनीकी खामी पर नाराजगी जताई। कई बार आवाज व्यवधान के चलते कार्यक्रम में मौजूद लोगों तक उनका संदेश स्पष्ट रूप से नहीं पहुंच पाया।
सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, और सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने मंच साझा किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सहकार सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन, भूमि-विहीन पैक्स को भूमि आवंटन, सदस्यता आवेदन पत्र के लिंक का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चैक भी भेंट किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved