Post Views 01
October 2, 2025
जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फुलेरा थानाधिकारी और दलाल 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर, 2 अक्टूबर। रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी ,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फुलेरा के थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर (मोबाइल शॉप मालिक व सीएलजी मेंबर) को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि साइबर क्राइम की शिकायत में उसके भाई की गिरफ्तारी न करने और मामला रफा-दफा करने के लिए पुलिस निरीक्षक यादव ने दलाल के माध्यम से 70 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
दलाल हैप्पी माथुर पहले ही 20 हज़ार रुपये वसूल चुका था, जबकि बुधवार को शेष 50 हज़ार रुपये लेते समय एसीबी टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
यह कार्रवाई एसीबी जयपुर के डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में, पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा व उनकी टीम ने अंजाम दी।
एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved